Home छत्तीसगढ़ पं गंगा प्रसाद बाजपेयी(गांधीवादी सेनानी)द्वितीय पुण्य तिथी पर सर्व धर्म प्रार्थना एवं...

पं गंगा प्रसाद बाजपेयी(गांधीवादी सेनानी)द्वितीय पुण्य तिथी पर सर्व धर्म प्रार्थना एवं सम्मान समारोह

22
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार,साहित्यकार,वरिष्ठ पेशनर्स,कलाकार,पुरस्कृत शिक्षक एवं मेधावी छात्रों का होगा सम्मान
बिलासपुर । 2 अक्तूबर राष्ट्रपिता गांधी-लाल बहादुर शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री जी की जयंती एवं पं गंगा प्रसाद बाजपेयी (गांधीवादी सेनानी) की द्वितीय पुण्य तिथी को प्रातः 10-00 बजे स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर विद्यालय में पुण्य स्मरण,पुष्पांजलि का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ नगर विधायक अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री होंगे। अध्यक्षता डॉ विनय पाठक कुलपति,पूर्व अध्यक्ष राजभाषा आयोग, विशिष्ट अतिथि मुरली खंडेलवाल प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संस्था रायपुर होंगे।
उक्त जानकारी देते हुये आयोजक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक ने बताया कि महात्मा गांघी के अव्हान पर 9 अगस्त 1942 को शा बहु उ मा विद्यालय दयालबंद के विद्यार्थी पं गंगा प्रसाद बाजपेयी ने अपने दल नायक सेनानी चित्रकांत जायसवाल के निर्देश में विद्यालय में लगे यूनियन ज़ेक उतारकर राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर दिया था ।तत्कालीन प्राचार्य लाला दीनानाथ के विरोध करने पर सड़क से पत्थर गिट्टी धूल उठाकर मार दिया। जिससे उन्हें चोट लगी खून बहने लगा। सीटी कोतवाली पुलिस ने विद्यालय के 10-12 छात्रों को गिरफ़्तार कर लिया था। देश के सेनानियों को स्मरण करते हुये उनकी द्वितीय पुण्यतिथी पर स्काउट एण्ड गाइड बच्चों द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना,पाँच विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार,साहित्यकार, वरिष्ठ पेशनर्स, कलाकार,शिक्षक एवं मेघावी छात्रों का स्मृति चिन्ह,साल,श्रीफल से सम्मान समारोह का आयोजन 2 अक्टूबर को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर विद्यालय में प्रातः 10- 00 बजे आयोजित है श्री बाजपेयी ने नगर के समाज सेवियों, सेनानी परिवार,साहित्यकार,वरिष्ठ पेशनर्स,कलाकार,शिक्षक एवं विद्यार्थियों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।