Home राज्यों से उत्तर प्रदेश यात्रा कर लौट रहे यूपी के 57 श्रद्धालुओं से भरी बस ओडिशा...

यात्रा कर लौट रहे यूपी के 57 श्रद्धालुओं से भरी बस ओडिशा के नेशनल हाईवे से 20 फीट नीचे पलट गई, चार की मौत

6

लखनऊ
भुनेश्वरनाथ,कोणार्क और जगन्नाथ पुरी की यात्रा कर लौट रहे यूपी के 57 श्रद्धालुओं से भरी बस ओडिशा के बालेश्‍वर जिले के जलेश्‍वर में नेशनल हाईवे से 20 फीट नीचे पलट गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 33 घायल बताए जा रहे हैं। मारे गए लोगों में यूपी के दो बलरामपुर और दो सिद्धार्थनगर के रहने वाले लोग शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में  सिद्धार्थनगर इटवा के रामप्रसाद, संतराम, बलरामपुर के गौरा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के राजेश कुमार मिश्रा और बेलहंसा गांव की कमला देवी शामिल हैं। 'कृष्‍णा' नाम और यूपी 51 एटी 6297 नंबर की यह बस यूपी से पुरी और अन्‍य तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराने के लिए रवाना हुई थी।

ओडिशा के बालेश्‍वर जिले के जलेश्‍वर में यह हादसा हुआ। बस नेशनल हाईवे से 20 फीट नीचे गिर गई। इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 33 घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 10 को बालासोर और 23 को जलेश्‍वर के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में एक महिला भी हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस हादसे में मारे गए लोगों के घरों में सूचना पहुंचते ही कोहराम मच गया। सिद्धार्थनगर के सिकरी गांव में मातम पसरा है।

मृतकों के नाम
1.रामप्रसाद (इटवा जनपद सिद्धार्थनगर)
2.संतराम (इटवा जनपद सिद्धार्थनगर)
3.राजेश कुमार मिश्रा पुत्र तुलसीराम मिश्रा निवासी ग्राम पिपरा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर
4.कमला देवी पत्नी पुद्दुन यादव निवासी ग्राम बेलहंसा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर