Home मध्यप्रदेश महाविद्यालय के छात्र छात्राओ को वर्तमान में सायबर सुरक्षा के संबंध में...

महाविद्यालय के छात्र छात्राओ को वर्तमान में सायबर सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां: थाना प्रभारी

19

  अनूपपुर
महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को पुलिस द्वारा बताया गया कि आज के वर्तमान दौर में मोबाईल एवं इंटरनेट का सभी को उपयोग करना होता है जिसके चलते अनेको लोग सायबर अपराध के शिकार हो रहे है, जैसे सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम, फेसबुक आदि पर फर्जी आई.डी.बनाकर अश्लील फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करना, इंटरनेट बैकिंग से संबंधित ओ.टी पी. मांगा जाकर फ्राड करना, ए.टी.एम, क्लोनिंग, लाटरी का लालच देकर फ्राड करना, नौकरी का लालच देकर आनलाईन फ्राड करना, डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ब्लेकमेल करने जैसे अपराध घटित हो रहे है।

उक्त सायबर अपराधों से बचने के लिए सबसे बड़ी सुरक्षा स्वयं की सजगता है। छात्र छात्राओं को बताया गया कि सोशल मीडिया जैसे इन्स्टाग्राम, फेसबुक आदि पर व्यक्ति सूचनाये (मोबाईल नम्बर, जन्मतिथि, फैमली डीटेल आदि) शेयर न करें। फेसबुक एकाऊण्ट में Two Factor Authantication एक्टिवेट रखे। सोशल मीडिया में प्रायवेसी हेतु सभी सेटिंग को लागू करें, अनजान नम्बरो से बातचीत एवं फ्रेण्ड रिकवेस्ट से बचें। किसी भी लालच में आकर ओ.टी.पी. शेयर न करें। भारत के बाहर से आने वाले अनजान विदेशी काल को स्वीकार न करें। किसी भी प्रकार की सायबर संबंधी अपराध घटित होने पर तत्काल हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करायें एवं नजदीकी पुलिस थाना अथवा सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी रिपोर्ट तत्काल दर्ज कराये जिससे धोखाधड़ी कर निकाले गये धनराशि को रोका जाकर नुकसान बयाया जा सकें। सजगता में ही सायबर सुरक्षा है का नारा दिया जाकर उक्त कार्यक्रम में सायबर सुरक्षा की जानकारियां प्रदान की गई।