Home छत्तीसगढ़ सुधर्म धार्मिक शिक्षण शिविर इस वर्ष 28 अप्रैल से महावीर भवन नयापारा...

सुधर्म धार्मिक शिक्षण शिविर इस वर्ष 28 अप्रैल से महावीर भवन नयापारा में

4

रायपुर

श्री सुधर्म जैन संस्कृति रक्षक संघ के तत्वावधान में सुधर्म परिवार रायपुर व्दारा धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन 28 अप्रैल से 7 मई तक श्री महावीर भवन, नयापारा में किया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष पन्नालाल श्रीश्रीमाल, सचिव उत्तम गोलछा, नवयुवक मंडल के संरक्षक अजय जैन व अध्यक्ष सतीश टाटिया, सचिव प्रवीण मालू, महिला मंडल अध्यक्षा प्रभा मालू एवं सचिव मृदुला गोलछा ने बच्चों, युवाओं, महिलाओं सभी से निवेदन किया है कि शिविर का अधिकाधिक लाभ लेकर अपने जीवन में सद्गुणों एवं संस्कारों का विकास करें।

विगत 40 वर्षों से निरंतर जारी श्री सुधर्म परिवार-रायपुर व्दारा ग्रीष्मकालीन धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन पूज्य पिताश्री स्व. श्री जसराजजी एवं मातुश्री स्व. श्रीमति प्रेमबाई गोलछा की स्मृति में अजय वैभव कुमार गोलछा व परिवार के सौजन्य से किया जा रहा है।

इस शिविर में न्यूनतम 5 वर्ष के बच्चों से लेकर 100 वर्ष तक के पुरूष-महिला भाग ले सकते है। शिविर में अध्यापन हेतु बाहर व शहर के सहयोगी अपनी सेवाएं देंगे। उत जानकारी देते हुए शिविर के लाभार्थी अजय गोलछा ने बताया कि शिविर का समय नवयुवकों हेतु प्रात: 6.30 से 7.30 बजे तक, बच्चों की लास प्रात: 8.30 से दोपहर 11.30 बजे तक एवं महिलाओं की लास दोपहर 2 से 4 बजे तक रहेगी।

इस हेतु रायपुर के समस्त परिवारों में जाने व नाम लिखने का कार्य संपन्न हुआ। जिस किसी के घर हम नहीं पहुंच पाएं या आपके घर का पता परिवर्तन होने के कारण हम आप तक नहीं पहुंच पाएं, तो आप शिविर में पधारने की कृपा करें व अपना नाम लिखाने हेतु अजय गोलछा (9425204050), रतनचंद गोलछा (9406236300), सतीश टाटिया (7694011275), प्रभा देवी मालू (9424227700) पर अपना नाम लिखवाने की कृपा करें।