कमिश्नर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की प्रधानमंत्री जी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा
रीवा
.रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को प्रधानमंत्री जी के 24 अप्रैल के दौरा कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि रीवा के एसएएफ मैदान में पंचायतराज दिवस का राष्ट्रीय समारोह 24 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है। समारोह में देश के प्रधानमंत्री जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस समारोह में रीवा जिले के साथ-साथ अन्य जिलों से भी पंचायत पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन शामिल होंगे। सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों की सुगम यात्रा तथा सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध करें। वाहनों के लिए आठ अलग-अलग स्थानों पर पॉर्किंग की व्यवस्था की गई है। सभी वाहन रीवा शहर के बाहर से बाईपास तथा रिंग रोड के माध्यम से पॉर्किंग स्थल तक पहुंचेंगे। समारोह में विभिन्न जिलों के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी समय पर रीवा पहुंचकर दिए गए उत्तरदायित्व अनुसार समस्त कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करें। समारोह में भाग लेने के लिए आने वाले व्यक्तियों द्वारा बड़ी संख्या में वाहनों का उपयोग किया जाएगा। सड़कों पर यातायात के उचित प्रबंध करें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शामिल कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल ने प्रधानमंत्री जी के दौरे के लिए अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में कमिश्नर कार्यालय से आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, संयुक्त आयुक्त अशोक ओहरी तथा वीडियो कान्फ्रेंसिंग से विभिन्न जिलों के कलेक्टर तथा अन्य अधिकारी शामिल हुए।