Home मध्यप्रदेश सामूहिक कन्या विवाह का सबसे बड़ा आयोजन आज खजुराहो में

सामूहिक कन्या विवाह का सबसे बड़ा आयोजन आज खजुराहो में

4

खजुराहो
 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत छतरपुर जिले की राज नगर जनपद द्वारा आज अक्षय तृतीया पर एक विशाल सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन खजुराहो के टूरिस्ट विलेज स्थल पर कराया जा रहा है
राजनगर जनपद के सीईओ राजेश शुक्ला ने बताया है कि इस सामूहिक कार्यक्रम में  175 बेटियों के कन्यादान किए जाएंगे इन्हें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से ₹49000 की राशि चेक के माध्यम से प्रत्येक जोड़े को प्रदान की जाएगी इसके साथ ही विवाह की सारी रस्में भोजन इत्यादि की व्यवस्था शासन प्रशासन के सहयोग से की जाएगी l

कन्या विवाह में भाजपा नेता अरविंद पटेरिया सभी बेटियों को एक एक साड़ी अपनी ओर से प्रदान करेंगे साथ ही नगर परिषद खजुराहो एवं राजनगर भी खानपान स्वागत व्यवस्था में विशेष सहयोग की भूमिका निभा रही है l
जनपद सीईओ ने जनपद के सभी कर्मचारियों ग्राम पंचायतों के सचिव जीआरएस सरपंच जनों से भी व्यवस्था में पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए हैं
अक्षय तृतीया पर इस वर्ष का छतरपुर जिले के राजनगर जनपद द्वारा सबसे बड़ा वृहद आयोजन संपन्न होने जा रहा है