नई दिल्ली
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का श्रीगणेश 19 सितंबर से होगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है। चेन्नई में टीम इंडिया का कैंप लगा हुआ है। बांग्लादेश सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी काफी अहम है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी हर हाल में 2 मैचों की सीरीज को जीतना चाहेगी। इस सीरीज को जीतते ही टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है। इतना ही नहीं भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।
भारतीय टीम ने जीते 178 टेस्ट
भारतीय टीम ने अब तक 579 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 178 में जीत मिली है और 178 में ही हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई और 222 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया अगर बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीत लेती है तो चौथी सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। इतना ही नहीं भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ देगी।
साउथ अफ्रीका ने जीते 179 टेस्ट
साउथ अफ्रीका ने अब तक 466 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान टीम को 179 मैच में जीत मिली है और 161 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 126 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। 2 मैच जीतते ही भारतीय टीम टेस्ट में 180 मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। कंगारू टीम ने 866 मैच खेले हैं और 414 में जीत दर्ज की है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड, तीसरे पर वेस्टइंडीज, चौथे पर साउथ अफ्रीका और 5वें पर भारतीय टीम है।
सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टीम
ऑस्ट्रेलिया: 866 टेस्ट, 414 जीते
इंग्लैंड: 1077 टेस्ट, 397 जीते
वेस्टइंडीज: 580 टेस्ट, 183 जीते
साउथ अफ्रीका: 466 टेस्ट, 179 जीते
भारत: 579 टेस्ट, 178 जीते