रायपुर
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कामकाज की समीक्षा में मंत्री शिव डहरिया ने तीखे तेवर दिखाते हुए स्ट्रीट लाइट लगाने और इसकी मरम्मत करने के लिए अनुबंधित एजेंसी ईईएसएल (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेस लिमिटेड) का ठेका निरस्त करने का निर्देश दिया है। ईईएसएल कंपनी प्रदेशभर में 60 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट के संधारण का काम देख रही है।
नगरीय प्रशासन विभाग के कामकाज की समीक्षा की
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि रायपुर नगर निगम सहित प्रदेश के अधिकांश निकायों से यह शिकायत आ रही थी कि स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रहा है। इसे ठीक करने के लिए ईईएसएल के अधिकारियों को बार-बार पत्र लिखा गया, लेकिन गंभीरता नहीं दिखाई गई। समीक्षा बैठक में मंत्री डहरिया के सामने अधिकारियों ने कंपनी की पोल खोली तो उन्होंने सख्ती दिखाते हुए ठेका निरस्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं को समय पर पूरा नहीं करने के मामले में चिरमिरी नगर निगम के आयुक्त को कारण बताओ नोटिस और बड़े बचेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित किया गया है।
चिरमिरी नगर निगम आयुक्त को कारण बताओ नोटिस
छह माह के बाद प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले नगरीय प्रशासन विभाग के कामकाज की समीक्षा शुरू हुई है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कई नगर निगम में योजनाओं की राशि जारी कर दी गई है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं और भेंट मुलाकात की घोषणाओं को भी पूरा करने की दिशा में ठोस पहल नहीं की गई है।
मंत्री डहरिया ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न् सभाओं, बैठकों एवं कार्यक्रमों में की गई घोषणाओं पर प्राथमिकता से अमल किया जाए। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सीएम द्वारा की गई घोषणाओं और उनके विकास कार्यों के लिए सभी नगरीय निकायों को 10 मई तक प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शहरी क्षेत्रों में पेयजल की कमी और स्ट्रीट लाइट बंद होने की कई शिकायतें मिली थी।
अमृत मिशन का कार्य जल्द पूरा करने निर्देश
बैठक के दौरान पेयजल आपूर्ति को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। वहीं, टैंकर का उपयोग सिर्फ आवश्यकता पड़ने पर ही करने के निर्देश दिए गए। शहरी क्षेत्रों में अमृत मिशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है। शहरी क्षेत्र की सड़कों का मेंटेनेंस भी बरसात से पूर्व करने की समय सीमा तय की गई है। श्री धनवंतरी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही लोगों को घर-घर दवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।
पीएम आवास के लिए ऋण दिलवाएंगे नोडल अधिकारी
शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति जानते हुए मंत्री डहरिया ने अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निकायों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर हितग्राहियों को पीएम आवास निर्माण के लिए बैंक से समन्वय कर ऋण उपलब्ध कराए जाने की दिशा में भी विशेष पहल की जाए। नियमितीकरण में भी तेजी लाने के विशेष निर्देश दिए गए।
गर्मी से पहले ही शुरू करनी होगी तालाबों की खोदाई
सरोवर-धरोहर योजना के तहत गर्मी सीजन में ही तालाब की खोदाई करने पर विशेष जोर दिया गया। बरसात के पहले नालियों की सफाई पूर्ण करने को भी मंत्री ने कहा, ताकि बारिश्ा में जल भराव की समस्या से बचा जा रहे और नाले का पानी सड़कों पर न आए। वहीं, 15वें वित्त आयोग की समीक्षा करते हुए योजना के तहत शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।