नई दिल्ली
कर्नाटक सेकेंड पीयूसी रिजल्ट karresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा देने वाले 7,02,067 स्टूडेंट्स में से 5,24,209 पास हुए हैं। कुल पास प्रतिशत पिछले साल (61) से कहीं ज्यादा 74.67 रहा। कर्नाटक सेकेंड पीयूसी कॉमर्स रिजल्ट में अनन्या, साइंस में एसएम कौशिक और आर्ट्स में तबस्सुम शेक ने टॉप किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में अलवा पीयू कॉलेज, दक्षिण कन्नड़ की अनन्या ने 600 में से 600 अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है। एनएमकेआरवी पीयू कॉलेज, बेंगुलरु की तबस्सुम ने 600 में से 593 अंक और गंगोत्री पीयू कॉलेज कोलार के एसएम कौशिक ने 600 में से 596 अंक हासिल किए।
आर्ट्स टॉपर
तबस्सुम शेक 593
कुशनाईक जी एल 592
दद्दी करीबसम्मा 592
मुत्तुरु मल्लम्मा 592
प्रियंका कुलकर्णी 592
राहुल मोतीलाल रहतोड 592
सहन उलावप्पा कडकोल 591
के क्रुष्णा 591
भगप्पा 591
मंजुश्री 591
कॉमर्स टॉपर
अनन्या के ए – 600
अन्विता डी एन- 596
छाया रवि कुमार- 596
खुशी वाई बागलकोट- 596
स्वस्थी ए पाई- 596
धन्यश्री राव- 596
वर्षा सत्यनारायण- 596
के दिशा राव- 596
इंचारा एन- 596
गाना जे – 596
साइंस टॉपर
एस एम कौशिक 596
सुरभि एस 596
कोट्टाओउ जयिशिका 595
सात्विक पद्मनाभ भट 595
जेस्तिवा डायस 595
हर्षित आर 594
नेहा जे राव 594
अदिति आर 594
रुचिता एम 594
साम्य सदानंद माबेन 594