Home खेल कृष्णा खेतान अखिल भारतीय जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट बृहस्पतिवार से

कृष्णा खेतान अखिल भारतीय जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट बृहस्पतिवार से

11

पंचकूला
कृष्णा खेतान स्मृति 31वां अखिल भारतीय बैडमिंटन जूनियर टूर्नामेंट बृहस्पतिवार से शुरू होगा जिसमें चार लाख रूपये की ईनामी राशि है। हरियाणा बैडमिंटन संघ और एक्सप्रेस शटल क्लब ट्रस्ट द्वारा आयोजित टूर्नामेंट ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम में खेला जायेगा। क्वालीफाइंग मुकाबले 12 से 15 सितंबर तक होंगे और मुख्य ड्रॉ के मैच 16 से 19 सितंबर के बीच खेले जायेंगे। इसमें एक जनवरी 2006 को या उसके बाद जन्में बच्चे भाग ले सकेंगे।

इंडियन एक्सप्रेस समूह के चेयरमैन विवेक गोयनका इसके प्रायोजक हैं जिन्होंने 1991 में अपनी मां कृष्णा खेतान की स्मृति में इसे शुरू किया। ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल, पी वी सिंधू के अलावा किदाम्बी श्रीकांत, एच एस प्रणय, लक्ष्य सेन और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी जैसे सितारे इसमें भाग ले चुके हैं।