धनबाद
झारखंड के गिरिडीह में मंदिर के सामने इस्लामिक झंडा गाड़ने को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया है। जिले के सरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और इस्लामिक झंडे को हटा दिया गया है। तनाव के देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है।
सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी में दुर्गा मंडप के पास इस्लामिक झंडा गाड़ दिए जाने के कारण हिंदू समाज के लोगों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया है। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने इस्लामिक झंडा हटा दिया है। घटना के बाद केशवरी और नगर केशवारी के सैकड़ों लोग दुर्गा मंडप पहुंचे और हंगामा करने लगे।
सूचना पर एसडीपीओ धनंजय राम और थानेदार सदल बल पहुंचकर लोगों को समझाया। भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव, जिला मंत्री रजनी कौर भी मौके पर पहुंचे। अजय यादव ने बताया कि मामले को लेकर 21 लोगों को नामजद कर थाने को आवेदन दिया गया है। दो दिनों के अंदर इन सबकी गिरप्तारी नहीं होती तो ग्रामीण थाने का घेराव करेंगे। फिलहाल पुलिस चौकसी बरत रही है।