Home राज्यों से राजस्थान-अलवर के भिवाड़ी हत्याकांड के तीसरे आरोपी को दिल्ली से रिमांड पर...

राजस्थान-अलवर के भिवाड़ी हत्याकांड के तीसरे आरोपी को दिल्ली से रिमांड पर लाई पुलिस, दो बदमाश अब भी फरार

9

अलवर.

भिवाड़ी में 23 अगस्त को हुई डकैती और सर्राफा कारोबारी जयसिंह की हत्या के मामले में भिवाड़ी पुलिस तीसरे आरोपी अजय उर्फ गोलू को दिल्ली से रिमांड पर लेकर आई है। दिल्ली कोर्ट ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भिवाड़ी पुलिस को सौंपा। दरअसल आरोपी अजय उर्फ गोलू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली में पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने बाद में उसे तिहाड़ जेल भेज दिया था, जिसे अब भिवाड़ी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर यहां लेकर आई है।

दिल्ली से आते ही भिवाड़ी पुलिस अजय को लेकर घटनास्थल पहुंची और उससे घटना स्थल की तस्दीक करवाई। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश किस रास्ते से आए और वारदात के बाद किस रास्ते से फरार हुए। इन रास्तों की भी पुलिस ने बदमाश से तस्दीक करवाई। साथ ही वारदात को काम देते वक्त उसके साथ और कौन-कौन था और किस प्रकार वारदात को अंजाम दिया गया, यह जानकारी भी उससे ली गयी। मामले में कुल पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। इनमें से प्रीत उर्फ गोलू को दिल्ली में सबसे पहले पकड़ा गया था। दूसरा बदमाश अनिल कुमार  प्रीत से पूछताछ के बाद हरियाणा में हांसी से पकड़ा गया था और इससे वह कार भी बरामद की गई थी, जो घटना में प्रयुक्त हुई थी और अब अजय को भी हिरासत में ले लिया गया है। मामले में शामिल दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पकड़े गए तीनों आरोपियों में से प्रीत को कोर्ट के आदेश पर किशनगढ़ बॉस जेल भेज दिया है, जबकि अनिल अभी रिमांड पर है।