Home खेल भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में दो विकेट...

भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में दो विकेट से हार।

89

भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पहले दोनों वनडे जीत चुकी भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। पारी की दूसरी ही गेंद पर ओपनर जेमिमा रॉड्रिग्ज 0 के आउट होने के बाद इन फॉर्म स्मृति मंधाना और पूनम राउत ने 28.1 ओवर में 129 रन की साझेदारी की। दोनों ने अर्धशतक पूरे किए। मंधाना ने 74 गेंद पर 66 रन और राउत ने 97 गेंद पर 56 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई और टीम 205 रन तक ही पहुंच सकी। इंग्लैंड की तरफ से कैथरीन ब्रंट ने 5 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने कप्तान हीथर नाइट 47 और डेनियल व्याट 56 की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया। झूलन गोस्वामी ने तीन विकेट लिए।