पूर्णिया.
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रूपौली प्रखंड मुख्यालय में औचक निरीक्षण किया और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। उन्होंने प्रधान लिपिक को शराब के नशे में धुत्त पाया और पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तार करवाया। सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार और शराबबंदी के उल्लंघन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने रूपौली प्रखंड और अंचल कार्यालय में ब्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम से बात कर सुधार करवाने का काम करेंगे।
सांसद पप्पू यादव लगातार अंचल और प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ औचक निरक्षण कर सिस्टम को दुरुस्त करने की कोशिस में जुटे हुए है। इसी क्रम में शनिवार को पप्पू यादव रूपौली प्रखंड मुख्यालय पहुंच अंचल और प्रखंड कार्यालय का औचक निरक्षण शुरू किया। मौके पर मौजूद सैकडों लोग सांसद के सामने अंचल कार्यालय से लेकर मनरेगा के साथ ही आधार सेंटर में फैले भ्रष्टाचार की शिकायत की झड़ी लगा दी। उसके बाद सांसद सीधे कार्यालय में प्रवेश कर बारीकी से जांच शुरू कर दिया।
शराब की दुर्गंध सूंघ भौंचक रह गए
हालांकि, मौके पर बीडीओ और सीओ के साथ ही अधिकतर कार्यालय कर्मी सांसद की आने की भनक सुन गायब हो गए। लेकिन, अंचल में तैनात प्रधान लिपिक आनंद कांत ठाकुर शराब के नशे में धुत्त अपने कक्ष कुर्सी पर बैठे डटे दिखे। जैसे ही सांसद प्रधान लिपिक के पास पहुंचे शराब की दुर्गंध सूंघ भौचक रह गए। बिना देर किए ही सांसद ने प्रधान लिपिक से बात करने के बजाय सीधे रूपौली थानेदार को फोन लगा कर मौके पर बुलाया। इसके बाद थानेदार उदय कुमार प्रधान लिपिक को गिरफ्तार कर साथ लेकर चले गए। थानेदार उदय कुमार ने बताया कि प्रधान लिपिक को धमदाहा भेज कर ब्रेथएनलाइजर से जांच करवाया गया। इसमें नशे की पुष्टि हुई है। विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
इसमें सुधार नहीं हुआ तो आप नपोगे
सांसद पप्पू यादव प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन पहुंच वहां भी निरक्षण किया। साथ ही बगल में स्थित आधार सेंटर पहुंच वहां के कर्मी को संख्त हिदायत देते हुए कहा कि लोगों की शिकायत है कि आधारकार्ड में नाम शुद्ध करवाने से लेकर मोबाइल नम्बर तक बदलने में दो सौ से पांच सौ रुपये का अवैध उगाही किया जाता है। यदि इसमें सुधार नहीं हुआ तो आप नपोगे। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है
सांसद पप्पू यादव ने बताया कि पूरा रूपौली प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय और आधार सेंटर में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रूपौली प्रखंड के लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। सांसद ने डीएम से बात कर रूपौली प्रखंड और अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।