Home छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में पूर्ण रूप से अवकाश दिया जाना...

भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में पूर्ण रूप से अवकाश दिया जाना चाहिए: हरख

1

रायपुर

भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का समय अब सुबह 7 बजे से 11 तक परिवर्तित करने की खबर आ रही है जिसका कोई औचित्य नहीं हैं। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने मांग की है कि इसके बजाए शासन को पूर्णकालिक रूप से बंद (छुट्टी) किये जाने का आदेश निकाला जाना चाहिए। इसमें परीक्षाएं व संबंधित आवश्यक कार्य को छोड़कर कम से कम बच्चों पर तो रहम करना चाहिए।

बच्चों की हालत स्कूल वाले भले नहीं बता पायें लेकिन पालकगण जान रहे हैं कि बच्चे अब बीमार पडऩे लगे हैं। खासकर छोटे बच्चों पर गर्मी का ज्यादा असर हो रहा है। सुबह 9 बजे से ही धूप असर दिखाने लगाता है 11 बजे तक तो गर्मी और तेज हो जाती है। अभी की स्थिति में तो 2 से 3 बजे तक बच्चे स्कूल घर लौट रहे हैं। स्कूल खुले हैं तो पालक भी मजबूर है बच्चों को स्कूल भेजने इसलिए कि कहीं कोर्स आगे बढ़ गया तो पूरा कैसे करेंगे। निजी स्कूल संगठन क्यों नहीं कर रही है पूर्ण रूप से स्कूल बंद करने की मांग,जबकि पहले अन्य मामलों में तो वे संगठित रूप से अपनी बात शासन के समक्ष रखते हैं। राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से समस्त पालकों की ओर से वे मांग करते हैं स्कूलों में अब गर्मी को देखते हुए छुट्टी करने की महती कृपा करेंगे।