Home शिक्षा RPSC ने निकाली 733 पदों पर भर्ती, कई अन्य भर्त‍ियों...

RPSC ने निकाली 733 पदों पर भर्ती, कई अन्य भर्त‍ियों का भी व‍िज्ञापन जारी, इस डेट से करें आवेदन

11

    अजमेर

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सोमवार दो सितंबर को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 के अन्तर्गत राज्य सेवाएं (State Services) के 346 एवं अधीनस्थ सेवाएं के 387 इस तरह कुल 733 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. इसके साथ ही आयोग द्वारा सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के कुल 8 पद एवं समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-।। के 68 पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किए गए हैं.

राजस्थान के लाखों अभ्यर्थ‍ियों के लिए यह अच्छी खबर है. यहां हम आपको आवेदन तिथ‍ि से लेकर भर्त‍ियों के बारे में डिटेल से बता रहे हैं. इसके अलावा इन भर्त‍ियों के लिए शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाऐं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

आप आयोग की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. आयोग सचिव ने बताया कि सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर से 10 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक एवं समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-।। के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे.

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे. आयोग सचिव ने बताया की ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा.

राज्य सेवा के पद (आयोग के अनुसार)
आरएएस के 28 पद, आरपीएस के 50 पद, लेखा सेवा के 109, उद्योग सेवा के 2, सहकारी सेवा-12, परिवहन सेवा-2, बीमा सेवा-3, वाणिज्यिक कर सेवा के 59 , खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा 7, राज्य कृषि सेवा के 16, श्रम कल्याण सेवा-2,समेकित बाल विकास सेवाएं 13, ग्रामीण विकास सेवा के 40, नियोजन सेवा-3, श्रम कल्याण सेवा-2 (कुल 346)

अधीनस्थ सेवा के पद: (आयोग के अनुसार)
देवस्थान अधीनस्थ सेवा (एनएसए)-11, देवस्थान अधीनस्थ सेवा (एसए)-2, सहकारिता अधीनस्थ सेवा(एनएसए) -41, सहकारिता अधीनस्थ सेवा (एसए)2, राज. तहसीलदार सेवा (एनएसए) 166, तहसीलदार सेवा (एसए) 12, राज. खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (एनएसए) के 17, खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (एसए)- 1, राज.समेकित बाल विकास सेवा(एनएसए) 4, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) एनएसए के 1, , सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) एनएसए के 42, राज. सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी)एसए-8, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी)एनएसए-14, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी)एसए-3, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (एनएसए) 8, राजस्थान कृषि सेवा ( विपणन अधिकारी)-55 (कुल 387)