मुंबई
दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला के फेवरिट शेयर टाइटन (Titan) ने लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को मालामाल किया है। राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने पिछले दिनों टाइटन के और शेयर खरीदे हैं। टाइटन ने अपने परफॉर्मेंस से रेखा झुनझुनवाला की दौलत और बढ़ा दी है। टाइटन के शेयर गुरुवार को हरे निशान पर खुले और 10 मिनट के भीतर 2619 रुपये के हाई पर पहुंच गए। टाइटन के शेयरों में आई इस तेजी ने रेखा झुनझुनवाला को बड़ा फायदा कराया है।
10 मिनट में 233 करोड़ रुपये बढ़ गई दौलत
शेयर बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर टाइटन के शेयरों में 49.70 रुपये का उछाल आया है। शेयरों में आई इस तेजी से रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की दौलत 233 करोड़ रुपये बढ़ गई। टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2790 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1827.15 रुपये है। दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया था।
ऐसे 233 करोड़ रुपये बढ़ी रेखा झुनझुनवाला की दौलत
टाइटन कंपनी के मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 46945970 शेयर या 5.29 पर्सेंट हिस्सेदारी है। टाइटन के शेयर गुरुवार को 10 मिनट में 49.70 रुपये चढ़ गए। इसका मतलब है कि 10 मिनट में ही रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ करीब 233 करोड़ रुपये बढ़ गई। दिसंबर 2022 तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 45895970 शेयर थे। यानी, रेखा झुनझुनवाला ने मार्च 2023 तिमाही के दौरान कंपनी के 10.50 लाख शेयर खरीदे हैं।