नई दिल्ली
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लेने वाले यूजर्स से आज से ट्विटर ब्लू टिक छिन जाएगा। ट्विटर बिना ब्लू सब्सक्रिप्शन वाली प्रोफाइल से ब्लू वेरिफिकेशन बैज को हटा देगा। इसकी शुरुआत 1 अप्रैल से कुछ चुनिंदा अकाउंट से की गई थी। हालांकि अब बिना ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले सभी यूजर्स की प्रोफाइल से ब्लू बैज हट जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ प्रतिष्ठित लोगों जैसे पत्रकार, वकील और समजा सेवा करने वाले लोगों को कुछ माह का अतिरिक्त वक्त दिया जा सकता है।
ट्विटर वेरिफिकेशन के नए नियम
Twitter की ओर से प्रोफाइल वेरिफिकेशन के लिए नए नियम तय किए हैं। ट्विटर का कहना है कि ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए अकाउंट का पिछले 30 दिनों में एक्टिव होना जरूरी है। साथ ही अकाउंट से फेक न्यूज ने जारी की गई हो। ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। अगर आपके एक से ज्यादा अकाउंट हैं, तो यह नियम मान्य नहीं होंगे।
देने होंगे इतने रुपयेअगर आप एंड्रॉइड और iOS यूजर्स हैं, तो आपको 900 रुपये प्रतिमाह देना होगा। जबकि वेब यूजर्स के लिए 650 रुपये देने होंगे। जबकि अगर आप ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का एनुअल प्लान लेते हैं, तो उसकी कीमत 6,800 रुपये होगी। इसका मंथली खर्च करीब 566.67 रुपये होगा। ऐसे में एनुअल प्लान लेने पर आपको मंथली करीब 333 रुपये की बचत होगी। ऐसे में सालाना तौर पर आपको 4008 रुपये की बचत होगी।
मिलेंगी ये सुविधाएं
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को एडिट ट्वीट बट दिया जाएगा। साथ ही 1080p वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 1000 शब्दों में ट्विटर पर पोस्ट कर पाएंगे। वही बिना ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के रीच को सीमित कर दिया जाएगा। मतलब आपके ट्वीट को कम अहमियत मिलेगी।