Home राज्यों से राजस्थान-अजमेर में फर्जी पोस्ट कर पैसे मांगने वाला गिरफ्तार, सोशल मीडिया से...

राजस्थान-अजमेर में फर्जी पोस्ट कर पैसे मांगने वाला गिरफ्तार, सोशल मीडिया से फोटो चुराकर की एडिटिंग

15

अजमेर.

अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस ने बुजुर्ग व उसके परिवार की फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित व उसके परिवार की फोटो को एडिट करके अश्लील और अनर्गल टिप्पणी लिखकर सोशल मीडिया के फर्जी अकाउंट के जरिये पोस्ट की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए अलवर गेट थाना पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अलवर गेट थाना सीआई श्याम सिंह चारण ने बताया कि मार्च 2024 में कुंदन नगर निवासी बुजुर्ग ने शिकायत दी थी। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उसकी और उसके परिवार के सदस्यों की इंस्टाग्राम व फेसबुक से फोटो चोरी करके एडिटिंग की गई और उसके बाद अश्लील व अनर्गल टिप्पणी लिखकर उसे फर्जी अकाउंट्स पर पोस्ट कर दिया गया। आरोपी बार-बार फर्जी अकाउंट के नाम बदल रहा था और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर उसके बेटे से रुपयों की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज का टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। थानाधिकारी श्यामसिंह चारण ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। मामले में एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने आरोपी को टॉप 10 वांछित आरोपियों में शामिल कर गिरफ्तार करने की निर्देश दिए थे। इसके बाद टीम ने मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल के आधार पर जिला दौसा निवासी लोकेश मीणा (21) पुत्र जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर जांच शुरू कर दी है।