नई दिल्ली
वैश्विक सौर क्षेत्र में कॉरपोरेट वित्त पोषण इस साल की पहली तिमाही जनवरी-मार्च में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 8.4 अरब डॉलर रहा। मेरकॉम कैपिटल की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। कॉरपोरेट वित्त पोषण में उद्यम पूंजी, ऋण और सार्वजनिक बाजार वित्त पोषण शामिल हैं।
वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा परामर्श कंपनी मेरकॉम कैपिटल ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राज प्रभु ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद पहली तिमाही में सौर क्षेत्र में निवेश बढ़ा…दुनिया भर में खासकर यूरोप और अमेरिका में स्वच्छ ऊर्जा अपनाने को लेकर अच्छी मांग से बुनियाद मजबूत बनी हुई है।’’
रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2023 की पहली तिमाही में सौर क्षेत्र में कुल कॉरपोरेट वित्त पोषण 8.4 अरब डॉलर रहा। यह वर्ष 2022 पहली तिमाही के 7.5 अरब डॉलर के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है। जनवरी-मार्च अवधि से पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर, 2022 में यह 5.4 अरब डॉलर रहा था।” चालू वर्ष में जनवरी-मार्च के दौरान वैश्विक उद्यम पूंजी (वीसी) वित्त पोषण गतिविधियां 75 प्रतिशत बढ़कर 2.1 अरब डॉलर रही। इसमें 18 सौदे हुए।