Home राज्यों से उत्तर प्रदेश यूपी, बिहार व राजस्थान के यात्रियों को इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के...

यूपी, बिहार व राजस्थान के यात्रियों को इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन से मिलेगी राहत

7

यूपी
 रेलवे ने यूपी, बिहार व राजस्थान के यात्रियों को राहत देने के लिए खास पहल की है। इसके लिए रेलवे ने 05537- 05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाडी का संचलन 7 फरों के लिए किया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी। जानकारी के मुताबिक, दरभंगा- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन दरभंगा से 19 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को तथा अजमेर से 20 अप्रैल से 01 जून, 2023 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को 07 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
 

05537 दरभंगा- अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाडी 19 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से 13.15 बजे प्रस्थान कर सीतामढ़ी से 14.25 बजे, बैरगनिया से 14.53 बजे, रक्सौल से 15.55 बजे, नरकटियागंज से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 21.02 बजे, गोरखपुर से 22.40 बजे, खलीलाबाद से 23.25 बजे, बस्ती से 23.54 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.50 बजे, सीतापुर से 04.58 बजे, शाहजहाँपुर से 07.14 बजे, बदायूँ से 09.45 बजे, कासगंज से 11.40 बजे, हाथरस सिटी से 13.04 बजे, मथुरा जं. से 14.15 बजे, अछनेरा से 15.15 बजे, बाँदीकुई से 18.12 बजे, जयपुर से 19.45 बजे तथा किशनगंज से 21.12 बजे छूटकर अजमेर 22.05 बजे पहुँचेगी।
 
वापसी यात्रा में 05538 अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 अप्रैल से 01 जून, 2023 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को अजमेर से 23.25 बजे प्रस्थान कर किशनगढ़ से 23.54 बजे, दूसरे दिन जयपुर से 01.50 बजे, बाँदीकुई 03.17 बजे, अछनेरा से 05.40 बजे, मथुरा जं. से 06.55 बजे, हाथरस सिटी से 07.42 बजे, कासगंज से 09.10 बजे, बदाूयँ से 10.53 बजे, शाहजहाँपुर से 13.17 बजे, सीतापुर से 16.20 बजे, गोंडा से 19.30 बजे, बस्ती से 20.40 बजे, खलीलाबाद से 21.12 बजे, गोरखपुर से 22.30 बजे, कप्तानगंज से 23.20 बजे, तीसरे दिन नरकटियागंज से 02.05 बजे, रक्सौल से 02.50 बजे, बैरगनिया से 03.39 बजे तथा सीतामढ़ी से 04.30 बजे छूटकर दरभंगा 06.50 बजे पहुँचेगी।