Home शिक्षा 21 और 22 अगस्त को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की रिक्त सीटों को...

21 और 22 अगस्त को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की रिक्त सीटों को लेकर दूसरे चरण की काउंसिलिंग होगी

15

इंदौर
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययनशालाओं से संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों को लेकर दूसरे चरण की काउंसिलिंग होगी। अगले सप्ताह प्रवेश प्रक्रिया रखी गई है, जिसमें सिर्फ एमबीए पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को दाखिला दिए जाएगा। आईएमएस, आईआईपीएस, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, ईएमआरसी, कम्प्युटर साइंस, पत्रकारिता विभाग के 17 पाठ्यक्रम की 538 सीटें है। एमबीए एचआर, फारेन ट्रेंड, टूरिज्म, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में सामान्य श्रेणी की सीटें खाली हैं। दूसरे चरण की काउंसिलिंग को लेकर पंजीयन की प्रक्रिया खत्म हो गई है।

21 से 22 अगस्त के बीच काउंसिलिंग रखी है। अधिकारियों के मुताबिक काउंसिलिंग के लिए विद्यार्थियों की मेरिट और रैंक वेबसाइट पर अपलोड कर दी। वैसे आवश्यकता पड़ने पर काउंसिलिंग के लिए अतिरिक्त दिन भी रखा है।

आईएमस-आईआईपीएस में दिलचस्पी
    पीजी काउंसिलिंग में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की पहली पसंद आईएमएस और आईआईपीएस से संचालित कोर्स में रहती है।
    एमबीए एचआर, फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ई-कामर्स, एपीआर, आंत्रोप्रिन्योर पाठ्यक्रम है।
    विद्यार्थियों ने इन पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर दिलचस्पी दिखाई है।
    एसटी-एससी की बजाए सामान्य व ओबीसी की सीटें ज्यादा खाली है।
    विश्वविद्यालय ने काउंसिलिंग में आने वाले विद्यार्थियों को मूल दस्तावेज लाने पर जोर दिया है।
    10वीं-12वीं, स्नातक, जाति-आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी, माइग्रेशन, टीसी सहित अन्य दस्तावेज शामिल है।
    काउंसिलिंग से पहले इनका सत्यापन किया जाएगा।