Home मध्यप्रदेश अमृत जल नल फिजूल बहते हुये नगर निगम आयुक्त ने पहली बार...

अमृत जल नल फिजूल बहते हुये नगर निगम आयुक्त ने पहली बार दिखे एक्शन में वसूली का दिये फरमान

10

सिंगरौली
सिंगरौली बैढन नगरीय क्षेत्र भर मे विगत कई वर्ष पूर्व मे कई जगहों पर अमृत नल जल के तहत निःशुल्क व शुल्क के साथ मे नगर पालिक निगम सिंगरौली प्रशासन द्वारा नल कई वर्ष पूर्व घर- घर नल के माध्यम से हर घर मे पीने योग्य फ़िल्टर पानी नल का कनेक्शन दिया था जो कई जगहों पर पानी की बर्बादी नहीं देखा जा रहा था और नल का पानी सड़क व नाली मे बहता था टोटी तक नहीं लगाते थे।

वही कईयो कनेक्शनधारियों के द्वारा नल पानी का मासिक भुगतान तक नहीं किया गया है जो मात्र घरेलू लोगो को मात्र 90 रूपये प्रतिमाह और व्यावसायिक लोगो को 120 रूपये से 160 रूपये है इसके बावजूद भीषण गर्मी को देखते हुये राहत दी गयी थी और इसके पूर्व मे पानी वसूली का नोटिस भेजा गया था और वही विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव को देखते हुये नजर अंदाज किया गया था।

आज अचानक सुबह लगभग 11: 00 बजे नगर निगम आयुक्त दया किशन शर्मा ने निगम अमला को लेकर बैढ़न के बिलौजी मे नल जल की बकाया राशि वसूलवाते हुये देखे गये और सख्त हिदायत दिये कि अगर बकायेदार समय रहते पानी व मकान टैक्स वगैरह भुगतान नहीं करते है तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी और वही कई नल जल के कनेक्शन काटे गये और वही उनके द्वारा कहा गया कि जल्द से जल्द किसी भी प्रकार नगर निगम का बकाया राशि हो समय पर जमा करे और असुविधा से बचे ।

वही निगमायुक्त श्री शर्मा द्वारा शहर का भ्रमण कर समझाइस दी गयी कि त्यौहार वगैरह को देखते हुये सड़क को जाम न करे अपना व्यापार करे व दुकान नाली के अंदर लगाये और शहर को साफ स्वच्छ व सुदृढ़ बनाने मे अपना – अपना सहयोग प्रदान करे क्योंकि यह शहर आपका है ।

मौके पर नगर निगम आयुक्त डी.के. शर्मा, उपायुक्त राजस्व आर.पी. बैस, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, एसडीओ प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री पीके सिंह, एस.एन. द्विवेदी, विष्णु पाल सिंह, अनूप सिंह, चन्द्रमणि द्विवेदी, वार्ड प्रभारी आई.पी. नागर, एल.के. सिंह, रोहिणी उपाध्याय, ज़ोनल इंचार्ज रोहित चौरसिया सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे  ।