Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा, बस्तर-जांजगीर-चांपा में हर तरफ लहराया...

छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा, बस्तर-जांजगीर-चांपा में हर तरफ लहराया तिरंगा

19

रायपुर.

देशभर में आज आजादी का जश्न बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आजादी के उत्सव को देखते हुए देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ में भी सुरक्षा का कड़ा पहरा है। लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बस्तर जिले के लालबाग मैदान में को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे। जहां उन्होंने ध्वजारोहण किया।

उसके बाद परेड का निरीक्षण करने के बाद मंच पर पहुंचे। परेड में 15 टुकडियां शामिल हुईं, जिसमें सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन, सीआरपीएफ 80 बटालियन, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, 19वीं पोखरण वाहिनी, जिला बल पुलिस, वन विभाग, नगर सेना, जिला बल, एनसीसी और स्काउट गाइड के जवान थे। वहीं, कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।  ततपश्चात परेड का निरीक्षण किया। शांति के प्रतीक सफेद, सौहार्द्र और उत्साह के प्रतीक कपोत (कबूतर) और रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान पर छोड़े। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनेन्द्रगढ़ जिला मुख्यालय के आमाखेरवा ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने ध्वजरोहण किया।

जांजगीर चांपा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने फहराया झंडा
जांजगीर चांपा जिले के हाईस्कूल मैदान में छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने झंडा फहराया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सीएम विष्णुदेव साय के संदेशों का वाचन किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर नागरिकों का विकास ही सरकार की पहली प्राथमिकता है। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उद्योग  की स्थाना की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। महतारी वंदन योजना से महिला दीदी के खाते में 1000 रुपये प्रतिमाह जमा करते छह माह हो चुका है। यह उपहार सरकार ने दिया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शहीद वीर जवानों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें साल श्रीफल देकर उनका सम्मान बढ़ाया है।