Home मध्यप्रदेश भगवान महाकाल के साथ मनाया स्‍वतंत्रता का जश्‍न, भस्‍म आरती में दिखा,...

भगवान महाकाल के साथ मनाया स्‍वतंत्रता का जश्‍न, भस्‍म आरती में दिखा, अर्पित किए तीन रंग के वस्‍त्र

16

उज्‍जैन
ज्‍योतिर्लिंग महाकालेश्‍वर मंदिर में भी भस्‍म आरती के दौरान स्‍वतंत्रता दिवस का जश्‍न मनाया गया। इस दौरान भगवान महाकाल को तीन रंगों के वस्‍त्र अर्पित किए गए। इस दौरान बड़ी संख्‍या में भक्‍त मौजूद थे।भगवान महाकाल की भस्‍म आरती में शामि‍ल होने के लिए देर रात से ही श्रद्धालुओं की कतार लगना आरंभ हो गई थी। सुबह स्‍नान और अभिषेक के साथ भस्‍मारती की गई।

भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। कल रात से ही महाकाल मंदिर पर आकर्षक रोशनी भी की गई है। मंदिर तीन रंगों की रोशनी से रोशन हो रहा है। महाकाल मंदिर के श‍िखर पर भी राष्‍ट्रध्‍वज लगाया गया। पंडितों ने जैसे ही सुबह महाकाल मंदिर के कपाट खोले भक्‍त दर्शनों के लिए उमड़ पड़े। इसके बाद विशेष पूजा और आरती की गई।

महाकाल मंदिर के पुजारियों के अनुसार सभी पर्व और राष्‍ट्रीय त्‍योहार महाकाल मंदिर में भी पूरे उत्‍साह के साथ मनाए जाते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति और प्रशासन ने दर्शनों के विशेष इंतजाम किए हैं।