अलवर.
कल देर रात से शुरू हुई बारिश का दौर आज सवेरे भी जारी रहा। शहर में कई स्थानों पर हुए जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते लोग घरों से नहीं निकले। शहर के बस स्टैंड रोड, चूड़ी मार्केट, घंटाघर, बिजली घर चौराहा, कालीमोरी फाटक सहित शहर के निचले इलाको में जलभराव हो गया। सबसे बुरे हालात बस स्टैंड व चूड़ी मार्केट के रहे, जहां दुकानों में करीब एक से डेढ़ फुट तक पानी भर गया।
हालांकि इस बार भी नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर के नालों की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर किए गए दावों की पोल खुलती हुई नजर आई। जगह-जगह पानी भरने से पैदल राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर लगातार बारिश के चलते कृष्ण कुंड क्षेत्र में झरने बहने लगे, जिसका लुफ्त उठाने बड़ी संख्या में शहरवासी किशन कुंड पहुंचे। पिकनिक स्पॉट के तौर पर किशन कुंड में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है लेकिन यहां पर सुरक्षा के बंदोबस्त नहीं होने की वजह से हादसों का डर लगा रहता है। जिले में तालाब व सरोवर में हादसा होने के बाद भी यहां पर सुरक्षा के बंदोबस्त नहीं हैं।