Home राज्यों से राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष CP जोशी ने जाति पर पूछा सवाल, राहुल...

राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष CP जोशी ने जाति पर पूछा सवाल, राहुल गांधी बताएं-हिंदू, मुसलमान या हैं ईसाई

17

जयपुर.

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर राहुल गांधी की जाति पूछकर एक बार फिर कांग्रेस और गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोला है। जोशी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, सदन में अगर कोई राहुल गांधी से उनकी जाति पूछ लेता है तो वह इतना तिलमिला जाते हैं और वह देश में जातिगत जनगणना कराने की बात कर रहे हैं।

सीपी जोशी ने कहा, यह सत्ता पाने के लिए धर्म के आधार पर देश को बांटने की राजनीति करते आए हैं और जब धर्म के आधार पर सत्ता प्राप्ति के रास्ते बंद हो गए, अब इन्होंने जातिगत बंटवारे को हथियार बनाने का प्रयास किया है। फिर चाहे इसमें देश का कितना ही नुकसान क्यों न हो जाए पर इनको सिर्फ सत्ता का सुख नजर आता है। सीपी जोशी यही नहीं रुके, सीपी जोशी ने एक और सवाल के जवाब पर कहा, राहुल गांधी को ईडी से इतना डर क्यों लगता है? अगर उन्होंने कुछ किया ही नहीं है तो फिर डर किस बात का है, वह बात अलग है कि वह पैरोल पर छूटे हुए हैं तो डर लगना स्वाभाविक है। सीपी जोशी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के पद ग्रहण समारोह की बैठक लेने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे। उन्होंने कहा, मदन राठौड़ एक अनुभवी आदमी हैं, जो अपना कार्य अच्छी तरीके से जानते हैं। संगठन उनके नेतृत्व में मजबूत होगा और पूरा राजस्थान प्रदेश इकाई मिलकर मदन राठौड़ का स्वागत करेंगे और उनका हर निर्णय में साथ देंगे।