Home राज्यों से राजस्थान में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, अगस्त के पहले सप्ताह में...

राजस्थान में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, अगस्त के पहले सप्ताह में फिर होगा सक्रिय

14

जयपुर/सलमेर.

मानसून की टर्फ लाइन आज जैसलमेर और अजमेर से होकर गुजर रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज राज्य के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट है। हालांकि पिछले एक सप्ताह से मानसून की रफ्तार मंद पड़ चुकी है, जिससे प्रदेश में छितराई बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून फिर से सक्रिय होगा।

मानसून सीजन में अब तक प्रदेश में 210.7 एमएम बरसात हो चुकी है। जबकि इस सीजन में सामान्य बारिश का औसत 211.7MM है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा 81 एमएम वर्षा हुई है, वहीं 80 एमएम करौली में दर्ज हुई। बाड़मेर के रामसर में 30, धनाऊ में 28, पाली के जैतारण में 13, सुमेरपुर में 19, दौसा के राहुवास में 12, जालौर के आहोर में 14 और सिरोही के शिवगंज 23 एमएम बरसात दर्ज हुई है। कोटा, जयपुर, उदयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में अगले 2 से 3 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान इन क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं बीकानेर व जोधपुर संभाग में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।