Home मध्यप्रदेश एडीजीपी डीसी सागर की समझाइश : कर्तव्य बोध सर्वोपरि

एडीजीपी डीसी सागर की समझाइश : कर्तव्य बोध सर्वोपरि

15

कार्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल जोन, शहडोल (म.प्र.)

एडीजीपी डीसी सागर की समझाइश : कर्तव्य बोध सर्वोपरि

शहडोल
एडीजीपी डीसी सागर द्वारा दिए संदेश  "एकता में बल है" से प्रेरित होकर भूतपूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने अपना कर्तव्य समझकर शासकीय आवास खाली कर दिया है। अब यह शासकीय आवास वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी को उपलब्ध हो गया है। इस प्रकार, आपसी समन्‍वय के साथ प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत् शासकीय आवास का सकारात्मक निराकरण हो गया है।

यह उल्‍लेखनीय है कि पूर्व में श्री शिव कुमार सिंह को अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक के पद पर जिला अनूपपुर में पदस्‍थ होने पर उन्‍हें कलेक्‍टर पूल (राजस्‍व विभाग) का शासकीय आवासगृह (क्र. ई/3) आवंटित किया गया था। उनके जिला अनूपपुर से पुलिस मुख्‍यालय भोपाल स्‍थानांतरण होने के बाद राजस्‍व विभाग द्वारा वर्तमान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मन्‍सूरी को आवंटित किया गया। परंतु उक्‍त शासकीय आवास को श्री शिव कुमार सिंह द्वारा रिक्‍त न करते हुए 15 दिवस का समय चाहा गया था।