Home राज्यों से राजस्थान-दौसा में पूजा-पाठ करने के नाम पर ठगी, आरोपी सीताराम को पुलिस...

राजस्थान-दौसा में पूजा-पाठ करने के नाम पर ठगी, आरोपी सीताराम को पुलिस ने किया गिफ्तार

19

दौसा.

परिवादी भगवान सहाय शर्मा पुत्र किस्तूर चन्द शर्मा ने रामगढ़ पचवारा थाने पर एक रिपोर्ट दी। जिसमें उन्होंने बताया कि 20 जुलाई 2024 को भगवान सहाय अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था। जहां एक व्यक्ति मिला, जिसने अपना नाम सीताराम बताया। सीताराम ने भगवान सहाय से कहा कि तुम्हारे घर पर किसी ने करतूत करवा रखी है। जिसको शांत करवाने के लिए तुम्हारे घर पर पूजा कराने की आवश्यकता है।

इधर, भगवान सहाय ने सीताराम की बात पर भरोसा कर पूजा पाठ आरंभ करवा दिया। उधर आरोपी सीताराम ने परिवादी से पूजा कराने के नाम पर सोने की दो पातडी (देवताओं की सोने में जड़ी तस्वीर) भी मांगी। जिस पर परिवादी भगवान सहाय ने अपने घर से दो सोने की पातडी जिनका वजन लगभग 20 ग्राम के आसपास था। उन्हें लाकर आरोपी को दिया, इसके बाद आरोपी ने परिवादी भगवान सहाय को कच्चा दूध लाने कहा, साथ ही वहां मौजूद दूसरे लोगों को आम के पत्ते लाने भेज दिया। इधर, आरोपी सीताराम मौका देखकर वहां सोने की पातडी व पैसे लेकर फरार हो लिया। जिस पर रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता में मामला दर्ज जांच शुरू की गई। उधर, पुलिसिया जांच के दौरान आरोपी को फरार होने के पूर्व दस्तयाब किया गया।