सिरोही.
सरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह की अगुवाई में टीम द्वारा डोलीफली, वाटेरा, पुलिस थाना रोहिडा, जिला सिरोही निवासी नारायणलाल पुत्र अलुराराम गमेती भील, हरीश कुमार पुत्र मनराराम उर्फ काकु गमेती भील, डोलीफली, तंरूगी, पुलिस थाना रोहिडा, जिला सिरोही निवासी शांतिलाल पुत्र गुजराराम गमेती भील, डोलीफली वाटेरा, पुलिस थाना रोहिडा, जिला सिरोही निवासी सवाराम पुत्र सिंगाराम गमेती भील एवं बाबूराम पुत्र सिंगाराम गमेती भील को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज है।
पुलिस के अनुसार इस मामले 24 जुलाई 2024 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई थी कि 23 जुलाई 2024 की रात्रि में गांव कासिन्द्रा के काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में वह तथा व उसके रिश्तेदार सो रहे थे। रात करीब 12 बजे के आसपास मंदिर में किसी चीज को तोड़ने की आवाज सुनकर वे दोनों जागे तो देखा कि 4 आदमी मंदिर के दान पात्र को लोहे की घण से तोड़ रहे थे एवं 2 व्यक्ति मंदिर के मुख्य गेट पर हाथ में लाठी लेकर खड़े थे एवं 2 व्यक्ति मंदिर के ऊपर खड़े थे। उनके हो हल्ला करने पर ऊपर खड़े लड़कों के पास पत्थर होने से उनपर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसके बाद दान पात्र तोड़ रहे व्यक्तियों ने उसके व उसके रिश्तेदार पर हमला कर उनके साथ मारपीट की तथा उसकी जेब से उसका पर्स निकाल कर ले लिया। उनके विरोध करने के बावजूद भी वो लोग नहीं मानें तथा उनके साथ मारपीट करते दानपात्र तोड़ने लगे। तब वे दोनों जैसे तैसे इन बदमाशों से छूटकर दौड़कर हो हल्ला करते गांव की तरफ दौड़े, तब गांव से और लोग भी दौड़कर आये। तब सभी बदमाश मंदिर परिसर से पत्थरबाजी करने लगे, जैसे तैसे हम लोग भी पत्थर फेंकतें हुये मंदिर की तरफ बढ़े तो वो लोग वहां से भाग गये, इनके साथ कुल्हाड़ी, सरिया व लोहे के घण वगैरा भी था, वे लोग मंदिर से सामान लूटकर ले गए।