Home मध्यप्रदेश स्किल से सम्पूर्ण स्वच्छता के साथ कौशल उन्नयन कार्यक्रम संपन्न

स्किल से सम्पूर्ण स्वच्छता के साथ कौशल उन्नयन कार्यक्रम संपन्न

18

स्किल से सम्पूर्ण स्वच्छता के साथ कौशल उन्नयन कार्यक्रम संपन्न

 डिंडोरी
जन शिक्षण संस्थान  परिसर में स्किल से सम्पूर्ण स्वच्छता के साथ कौशल उन्नयन कार्यक्रम का आयोजन  किया गया इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न विकासखंड में स्थित प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षकों के लिए दक्षता संवर्धन सेमिनार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत वृक्षारोपण कर श्रमदान, स्वच्छता जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया वर्तमान सत्र में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए सिद्ध पोर्टल द्वारा लाभार्थियों का प्रवेश दिए जाने हेतु प्रशिक्षकों को स्किल इंडिया डिजिटल हब के नवीन अधिगम से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया कार्यक्रम के लक्ष्य और उद्देश्य एवं लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के निदेशक  दिवाकर द्विवेदी ने जन शिक्षण संस्थान परियोजना के विषय मे जानकारी प्रदान करते हुए भारत सरकार की कौशल विकास की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के बारे में विस्तार से बताया तथा मंत्रालय द्वारा समय अनुरूप किए गए परिवर्तन की जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  आदिवासी वित्त विकास निगम से  राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा जी ने प्रशिक्षको को विभाग के माध्यम से स्वरोजगार स्थापना हेतु प्रदान किए जाने वाले ऋण योजनाओं के बारे में  विस्तार से बताया । उपस्थित युवाओं का आवाहन करते हुए उन्होंने आदिवासी विभाग द्वारा संचालित विशेष रूप से बिरसा मुंडा ,  टंट्या मामा आर्थिक कल्याण, स्वरोजगार योजना अंतर्गत ऋण आवेदन करने हेतु प्रेरित किया ।

कार्यक्रम अधिकारी  आशीष तिवारी जी ने अपने संबोधन में बताया कि जन शिक्षण संस्थान कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापना हेतु  महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इक्षुक लाभार्थियों को प्रशिक्षण लेने से संबंधित किसी भी समस्या समाधान के लिए हम  सभी सदैव तत्पर हैं।

लेखाकार श्रीमती रीता मिश्र ने बताया कि इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभार्थी स्वरोजगार स्थापना के साथ इस संस्थान में मास्टर ट्रेनर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। ट्रेनर के लिए नियम प्राविधान को बताते हुए उन्होंने इस संस्थान के प्राप्त प्रमाण पत्र से होने वाले लाभ के संबंध में विस्तार से समझाया। क्षेत्र समन्वयक श्रीमती मिथिलेश परस्ते एवं श्रीमती लक्ष्मी टीकम ने स्किल से स्वच्छता पर विस्तार से जानकारी दी प्रशिक्षकों को प्रेरित करते हुए उन्होंने अपने लाभार्थियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के साथ-साथ उन्हें लाभान्वित करते हुए आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। अतिथि वक्ता के रूप में पधारे श्री सिन्हा जी द्वारा वृक्षारोपण करने के साथ  लगाए गए वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनुरोध किया

कार्यक्रम संचालन  सहा.कार्यक्रम अधिकारी  चंदन चौहान द्वारा किया गया।इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सुश्री गौरी नंदा,सुखवती ,पुष्पलता ,मोनिका सुश्री रुचि यादव अंजनी मरावी, लक्ष्मी मार्को ,श्रीमती प्रिया ,सायमा सिद्दीकी सहित अनेक प्रशिक्षक उपस्थित रहे।