Home मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहनों ने विडियो जारी कर...

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहनों ने विडियो जारी कर की मदद की अपील ….

20

छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा में भारी बारिश से लोग परेशान हैं. कई लोगों के घरों में पानी भर गया है. इससे परेशान होकर स्थानीय महिलाओं ने एक वीडियो बनाया और उसमें ये महिलाएं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद मांगती हुई दिखाई देती हैं. मध्यप्रदेश में बारिश का दौरा जारी है. वही छिंदवाडा जिले में भी रुक रुक तेज बारिश हो रही है. ग्रामीण इलाकों के हाल बेहाल हैं, बारिश लोगो के लिए मुसीबत बनते जा रही है.

    जिले के ग्राम पिपरिया राजगुरु में बारिश महिलाओं के लिए आफत बनकर बरस रही है. परेशान महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को याद कर वीडियो जारी कर अपनी समस्या बताई. इस वीडियो में महिलाएं विश्वकर्मा परिवार की है जो ग्राम राजगुरु पिपरिया की निवासी हैं. दरअसल अमरवाड़ा के राजगुरु पिपरिया में दादाजी धूनी वाले मंदिर और बाजू के घरों में बारिश का पानी भर गया जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

विश्वकर्मा परिवार की महिलाओं ने मंदिर और घर में बारिश का पानी भरने का विडियो सोशल मीडिया में अपलोड करते हुए अपनी परेशानी बताई. पीड़ित परिवार की महिलाओं का कहना है कि हर बारिश में घर और मंदिर में पानी भर जाता है. एसडीएम को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन समस्या का निराकरण नही हुआ है.

शिवराज मामा से मदद मांग रही हैं लाड़ली बहनें

नजदीक के नाले में अतिक्रमण की वजह से बारिश में घर और मंदिर में गंदा पानी भर जाता है. इस बार भी बारिश का पानी भरने से अनाज सहित अन्य सामग्री का नुकसान हुआ है. लेकिन अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहनों ने विडियो जारी कर अपील की है कि सभी के पक्के मकान बन चुके हैं. लेकिन राजगुरु पिपरिया में अभी तक पक्के मकान नही बन पाए हैं. शिवराज जी यहां भी जल्दी पक्के मकान बनवा दीजिए. बता दें की ये वीडियों महिलाओं ने 21 जुलाई को बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उस दिन ग्राम पिपरिया राजगुरु में बहुत तेज बारिश हुई थी. लोगों के घरों में और उनकी किचिन तक पानी भर गया. जिससे परेशान होकर ही महिलाओं ने वीडियो बनाया और सरकार एवं शासन का ध्यान इस परेशानी की ओर खींचा.