Home राज्यों से राजस्थान-नागौर में लूट के आरोपी गिरफ्तार, राह चलती महिला को पीटकर छीने...

राजस्थान-नागौर में लूट के आरोपी गिरफ्तार, राह चलती महिला को पीटकर छीने थे गहने

37

नागौर.

डीडवाना जिले के परबतसर थाना पुलिस ने राह चलती महिला के साथ मारपीट कर जेवर लूटने की वारदात के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कल्पना राठौड़ थानाधिकारी पुलिस थाना परबतसर के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू को बापर्दा गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार हरजीराम ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी मां जेठी देवी घर से खेत में जा रही थी। जब वो रेलवे पुलिया के पास पहुंचीं तभी तीन बनबागरिया जाति के आदमी लूटपाट के इरादे से वहां आ गए।

मेरी मां को गिराकर उसके पहने सोने का बोरला, नाक की नथ पैरो में पहने चांदी का कडूला जबरन निकाल लिए। बनबागरियों ने मेरी मां के दांतों पर चोट मारी जिससे उसके दांत टूट गए। मां के हो-हल्ला करने पर आस-पास से लोग दौड़कर आये तो तब बनबागरिया मोटरसाईकिलों से वहां से भाग गए। लोगों ने इनका गाड़ियों से पीछा किया तो यह लोग शाहजी की कोठी के पास बनबागरिया के डेरो में छुप गए। शिकायत पर प्रकरण मामला दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी, पुलिस थाना परबतसर ने कार्रवई शुरू की। कल्पना राठौड़ थानाधिकारी पुलिस थाना परबतसर के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया। आरोपियों की तलाश शुरू की और आरोपी राजू बागरिया को सरहद मंगलान से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान बापर्दा गिरफ्तार किया।