करौली.
कल रात हुए एक सड़क हादसे में एक कार ने टेम्पो को टक्कर मार दी जिससे टेम्पो में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। हादसा कैला देवी मार्ग स्थित गदका की चौकी के पास हुआ, फिलहाल घटना में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए करौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक घायल महिला को गंभीर व्यवस्था में जयपुर रैफर किया गया है।
करौली हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी बृजराज शर्मा ने बताया कि हिंडौन सिटी निवासी संतोषी बाई पत्नी राधामोहन उम्र 55 साल रविवार को देर रात कैला माता के दर्शन कर एक टेम्पो से करौली आ रही थी, इसी दौरान करौली-कैलादेवी मार्ग स्थित गदका की चौकी के पास एक तेज रफ्तार कार ने टेम्पो को टक्कर मार दी। दुर्घटना में संतोषी बाई सहित पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए करौली हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद संतोषी बाई को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि घायल गंगा पत्नी रामसहाय निवासी नथुआ नगर, करौली को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया है। अन्य घायलों में रंजीत पुत्र सुखराम, निवासी दीप पुरा और चंद्रप्रकाश पुत्र सुरेश निवासी करौली का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि जयपुर निवासी सविता मीणा पत्नी रामकिशन को परिजन उपचार के बाद जयपुर ले गए। करौली कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।