Home राज्यों से बिहार के वित्तमंत्री सम्राट चौधरी ने पेश किया अनुपूरक बजट, शोक प्रस्ताव...

बिहार के वित्तमंत्री सम्राट चौधरी ने पेश किया अनुपूरक बजट, शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित

19

पटना.

बिहार सरकार की ओर उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया। इसके बाद शोक प्रस्ताव पढ़ा गया। सदन में एक मिनट के दिवंगत विधायकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

बिहार विधानसभा का मानसूत्र सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं । विपक्षी दल क्राइम कंट्रोल, राज्य में पुल हादसा और पेपरलीक जैसे मुद्दों पर नीतीशसरकार को घेरने की रणनीति बना ली है।  इधर, नीतीश सरकार एंटी पेपरलीक समेत कई बिल सदन के पटल पर रखने की तैयारी में है। मानसून सत्र की शुरुआत होते ही विधानसभा में विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे। इसी बीच रूपौली विधानसभा से निर्दलीय विधायक चुके गए शंकर सिंह ने शपथ लिया। शंकर सिंह ने सदन में पांव छूकर सीएम नीतीश से आशीर्वाद लिया। बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले वाम दल के विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन मार्च निकाला। सारे विधायक सदन में नीतीश सरकार के विरोध नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना था कि नीतीश सरकार क्राइम कंट्रोल में सफल नहीं है।विधायक राजेश राम संविधान की कॉपी लेकर विधानसभा पहुंचे। इधर, राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा कि आरएसएस वाले अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करते थे। ऐसी संस्था बैन होनी चाहिए। उन्होंने बढ़ते अपराध को लेकर एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। पांच दिनों तक चलने वाले है। इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि विपक्षी दल क्राइम कंट्रोल, राज्य में पुल हादसा और पेपरलीक जैसे मुद्दों पर नीतीशसरकार को घेरने की रणनीति बना ली है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार क्राइम बुलेटिन जारी कर सरकार को घेर रहे हैं। उनका कहना है कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर शांत क्यों हैं? उन्हें इस मुद्दे पर जवाब देना ही होगा। 22 से 26 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। इधर, नीतीश सरकार एंटी पेपरलीक समेत कई बिल सदन के पटल पर रखने की तैयारी में है।