नई दिल्ली
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार ने खराब शुरुआत की है। सेंसेक्स आज 60,385.90 अंकों पर ओपन हुआ। लेकिन देखते ही देखते यह 828.27 अंक या 1.37 प्रतिशत टूट कर 59,602.73 पर आ गया। निफ्टी में भी सुबह एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। सुबह 192 अंक नीचे आ कर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,635.40 पर ट्रेड कर रहा था। बता दें, गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। आज सुबह इंफोसिस के शेयरों में 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा टेक महिंद्रा की भी स्थिति खराब है। विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और एनटीपीसी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। बता दें, आईटी इंडेक्स सुबह 6 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया था।
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
जहां एक तरफ सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली है। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। एनएसई में सोमवार सुबह पॉवर ग्रिड के शेयरों 2.55 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया के शेयरों में तेजी देखी गई है। बता दें, बीएसई-30 में 11 कंपनियां आज सुबह लाल निशान पर ट्रेड कर रही थीं।
गुरुवार को भी शेयर बाजार ने खराब शुरुआत की थी। लेकिन कुछ ही देर बाद इसमें तेजी देखने को मिली थी। जिस वजह से तब सेंसेक्स 60,431 पर बंद हुआ था। आज से पहले लगातार 9 कारोबारी दिन में सेंसेक्स 2100 से अधिक अंकों की बढ़त बनाने में सफल रहा था। बता दें, शुक्रवार को शेयर बाजार अंबडेकर जयंती की वजह से ओपन नहीं हुआ था।