Home खेल जूनियर महिला और पुरूष पश्चिम क्षेत्र हॉकी चैम्पियनशिप 21 जुलाई से

जूनियर महिला और पुरूष पश्चिम क्षेत्र हॉकी चैम्पियनशिप 21 जुलाई से

16

नई दिल्ली
दूसरी हॉकी इंडिया जूनियर पुरूष और महिला पश्चिम क्षेत्र चैम्पियनशिप 21 से 28 जुलाई तक छत्तीसगढ के राजनांदगांव में खेली जायेगी।

प्रतिभागी टीमों को महिला वर्ग में दो पूल में बांटा गया है। पूल ए में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ और गुजरात हैं जबकि पूल बी में महाराष्ट्र, राजस्थान, गोवा, दादरा और नगर हवेली और दमन एवं दीयू हैं।

टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जायेगा और हर पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।

पुरूष वर्ग में एक पूल में छह टीमें हैं जिनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और गोवा शामिल हैं। राउंड रॉबिन चरण के बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी।

चैम्पियनशिप के पहले दिन महिला वर्ग में मध्यप्रदेश का सामना गोवा से, राजस्थान का दादरा और नगर हवेली और दमन एवं दीयू से होगा।

पुरूष वर्ग में मध्यप्रदेश का सामना गोवा से, राजस्थान का गुजरात और महाराष्ट्र का छत्तीसगढ से होगा।