Home मध्यप्रदेश संभावना में आज से होगी भगोरिया एवं मोनिया लोक नृत्य की प्रस्तुति

संभावना में आज से होगी भगोरिया एवं मोनिया लोक नृत्य की प्रस्तुति

18

भोपाल
जनजातीय संग्रहालय, भोपाल में नृत्य, गायन एवं वादन पर केंद्रित गतिविधि "संभावना" का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रविवार 21 जुलाई को दोपहर 2 बजे से श्री अभिषेक मण्डोरिया एवं साथी, झाबुआ द्वारा भील जनजाति के लोकप्रिय भगोरिया नृत्य एवं श्री शैलेंद्र सिसोदिया एवं साथी, टीकमगढ़ द्वारा बुन्देलखंड के मोनिया लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। जनजातीय संग्रहालय में प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाली इस नियमित कार्यक्रम “संभावना” में मध्यप्रदेश के पांच लोकांचलों एवं सात प्रमुख जनजातियों की बहुविध कला परंपराओं की प्रस्तुति की जाती है। इससे देश के अन्य राज्यों के कलारूपों को देखने समझने का अवसर नागरिकों को मिलता है। यह नृत्य प्रस्तुतियां संग्रहालय परिसर में आयोजित की जायेंगी।