Home मध्यप्रदेश खरगोन फर्म पर सीबीआई ने तीन अलग-अलग केस किए दर्ज

खरगोन फर्म पर सीबीआई ने तीन अलग-अलग केस किए दर्ज

18

भोपाल
खरगौन की एक फर्म ने अपने अन्य समूह के बीच भारी लेनदेन कर बैंक को लगभग तीन करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में सीबीआई ने बैंक के अफसरों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में तीन अलग-अलग एफआईआर की गई है। इन सभी की जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार खरगोन की राजश्री फाइबर एक पार्टनरशिप फर्म है। इंदौर के बैंक आॅफ बडौदा के एजीएम राजेश बैरागी की शिकायत पर सीबीआई ने प्रकरण दर्ज किए हैं। बैरागी ने अपनी शिकायत में बताया था कि फर्म की लोन सीमा 15 करोड़ रुपए की स्वीकार की गई थी। फर्म 2006 से लेकर 2018 तक काम कर रही थी। बैंक का खाता भी 2018 तक संचालित हुआ। इसके बाद खाते में लेनदेन बंद कर दिया गया।

वर्ष 2019 में फर्म के खाते में पर्याप्त लेनदेन नहीं होने के कारण तथा ब्याज न चुकाने के कारण खाता एनपीए में बदल गया। इसके बाद 2020 में समाधान योजना के तहत फर्म ने बैंक से संपर्क किया। जिसमें 5 करोड़ के लगभग की राशि जमा की गई। इसके बाद समाधान योजना का पालन नहीं किया गया। इसके चलते खाता फिर एनपीए में बदल गया। जब आॅडिटर शाखा के अफसर फर्म पर पहुंचे तो पता चला की संयत्र बंद था और वहां पर कोई स्टॉक भी नहीं था। इसके बाद नवम्बर 2011 में फर्म को डिफालटर घोषित कर दिया गया।

इस दौरान बैंक ने जो जांच की उसमें पता चला कि उधारकर्ता फर्म और उनके अन्य समूह के बीच भारी लेनदेन हुआ। इसके जरिए भारी मात्रा में लोन की हेराफेरी की गई। वहीं बैंक को बिना सूचन दिए अनाधिकृत रुप से अपना स्टॉक हटा लिया गया। इसके बाद सीबीआई ने इस फर्म के साथ ही इससे जुड़े अन्य समूह के खिलाफ तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं।