अजमेर.
शहर में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को लेकर अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर किशनगढ़ की गांधीनगर थाना पुलिस ने सीओ महिपाल चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी रूपाराम ने शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जुलाई को हेड कांस्टेबल उमराव भादू, कांस्टेबल राजाराम व तेजाराम रात्रि गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान तीन युवक संदिग्ध अवस्था में मिले, जिनसे मोटर साइकिल के दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके। तीनों युवकों से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने मोटर साइकिल शहर के सुभाष उद्यान से चोरी करना कबूल किया, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए नंदकिशोर पंवार पुत्र खेमचंद पंवार, जीतू पुत्र घनश्याम खटीक व किशनसिंह पुत्र नाहर सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने शहर के विभिन्न स्थानों से मोटर साइकिल चुराना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 10 मोटर साइकिलें बरामद की हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।