Home खेल भारत ने जिम्बाब्वे को पांचवें टी20 मैच में 42 रनों से हरा...

भारत ने जिम्बाब्वे को पांचवें टी20 मैच में 42 रनों से हरा दिया, पांच मैचों की टी20 सरीज 4-1 से जीती

21

नई दिल्ली
भारत ने जिम्बाब्वे को पांचवें टी20 मैच में 42 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सरीज 4-1 से जीती है। रविवार को हरारे में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने चार विकेट झटके। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे ने जीता था, इसके बाद भारत ने लगातार चार मैच जीते और सीरीज 4-1 से अपने नाम की।  

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुकेश कुमार ने वेस्ली को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई। ब्रायन 8 गेंद में 10 रन ही बना सके। मारुमनी ने 24 गेंद में 27 रन की पारी खेली। डियन मायर्स 32 गेंद में 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सिकंदर रजा 8 के स्कोर पर रन आउट हुए।कैपबेल ने 4 रन बनाए। क्लाइव एक रन ही बना सके। ब्रेंडन 7 गेंद में 4 रन, फराज 13 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। मुकेश ने रिचर्ड को आउट करके जिम्बाब्वे की पारी का अंत किया। मुकेश कुमार ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। शिवम दूबे 2, जबकि तुषार, सुंदर और अभिषेक को 1-1 विकेट मिला।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल 5 गेंद में 12, अभिषेक शर्मा 11 गेंद में 14 रन और कप्तान शुभमन गिल 14 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद संजू सैमसन और रियान के बीच चौथे विकेट के लिए 56 गेंद में 65 रन की साझेदारी हुई। रियान पराग 24 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन 45 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने चार छक्के और एक चौका लगाया। शिवम दूबे ने अंत में 12 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों से 26 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। रिचर्ड नगारवा (29 रन पर एक विकेट), कप्तान सिकंदर रजा (37 रन पर एक विकेट) और ब्रेंडन मावुता (39 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया।

शिवम दूबे बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दूबे को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। शिवम दूबे ने बल्ले से 12 गेंद में 26 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। गेंदबाजी के दौरान शिवम ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके।

भारत ने 4-1 से जीती सीरीज
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से धोया। गिल की कप्तानी में इस दौरे पर भारत ने पहला मैच गंवाया था। लेकिन उसके बाद टीम ने उनके नेतृत्व में वापसी की और लगातार चार मैच जीते। आखिरी मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से मात दी।