Home विदेश अमेरिका में पहले भी हुए राष्ट्रपतियों-पूर्व राष्ट्रपतियों पर हमले, कई की हुई...

अमेरिका में पहले भी हुए राष्ट्रपतियों-पूर्व राष्ट्रपतियों पर हमले, कई की हुई मौत

31

वाशिंगटन.

अमेरिका में इन दिनों चुनावी बयार बह रही है। चुनावी प्रचार, जनसभाओं और रैलियों का दौर तेज है। शनिवार को ऐसी ही एक रैली में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी हो गई। हालांकि हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए और एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई। फिलहाल वे सुरक्षित हैं। इस हमले में हमलावर और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।

अमेरिकी इतिहास को खंगाले तो ये पहली बार नहीं है जब किसी राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति पर हमला किया गया हो। अमेरिका में ऐसे राष्ट्रपतियों की लंबी सूची है जिन पर गोली चलाई गई। अमेरिका में इस तरह का सबसे पहला हमला सन 1835 में हुआ था। तब एक व्यक्ति  ने तत्कालीन राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन को मारने की असफल कोशिश की थी। घटना के वक्त जैक्सन एक अंतिम संस्कार में भाग लेने गए थे। तब उनपर दो बार फायरिंग की गई थी। हालांकि हवा में नमी के कारण दोनों बार बंदूक मिसफायर हो गई।