Home राज्यों से राजस्थान के 5 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, दक्षिणी इलाकों में...

राजस्थान के 5 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, दक्षिणी इलाकों में होगी जोरदार बारिश

22

जोधपुर.

राजस्थान के दक्षिणी इलाकों में आज अच्छी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं, मौसम विभाग ने 5 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। मानसून की टर्फ लाइन आज दक्षिण राजस्थान से होकर गुजर रही है। बीते 24 घंटों में जयपुर के कालवाड़ और सांभर में जोरदार बारिश हुई। राजस्थान में आज नागौर, सीकर, झुंझुनू, पाली और जोधपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा वर्षा जयपुर ग्रामीण में हुई है। यहां कालवाड़ में 93 एमएम तथा सांभर में 73 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। शेष राजस्थान में सामान्य वर्षा दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 11 जुलाई को मानसून टर्फ लाइन के हिमालय की ओर जाने से भारी बारिश में कुछ कमी होने की संभावना है। इससे भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।