Home व्यापार शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, निफ्टी 24,400 के करीब

शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, निफ्टी 24,400 के करीब

28

मुंबई
 भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Crash) में जहां बीते कारोबारी दिन मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली थी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 80,000 के स्तर के पार क्लोज हुआ था, तो वहीं बुधवार को ये तेजी जारी नहीं रह सकी और शेयर बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों बाद धराशायी हो गया. हालांकि, BSE Sensex ने  जैसे ही कारोबार शुरू किया अपना नया ऑल टाइम रिकॉर्ड लेवल छू लिया और अगले ही पर बिखरने लगा. सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा फिसलकर कारोबार कर रहा था, जबकि NSE Nifty 240 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था.

रिकॉर्ड बनाकर धराशायी हुआ सेंसेक्स
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) में हाहाकार मचा हुआ नजर आ रहा है. Sensex इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 80,351 से बढ़त लेते हुए 80,451.36 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार तो शुरू किया, लेकिन ये तेजी कायम नहीं रख सका. खबर लिखे जाने तक सुबह 10.40 बजे पर सेंसेक्स 858.37 की गिरावट के साथ 79,505 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. बीते कारोबारी दिन ये 80,000 के पार क्लोज हुआ था.

Nifty ने भी लगा दिया गोता
सेंसेक्स की तरह ही Nifty-50 भी बुरी तरह टूटा. एनएसई इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 24,433 की तुलना में तेजी के साथ 24,459.85 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और कुछ ही मिनटों में ये सेंसेक्स के कदम से कदम मिलते हुए धड़ाम हो गया. खबर लिखे जाने तक NIFTY 252.95 या 1.04 फीसदी फिसलकर 24,180.25 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

बैंकिंग शेयर गिरावट को नेतृत्व कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 318 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 52,249 पर बना हुआ है। छोटे-मझोले शेयरों में सपाट कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 28 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 57,109 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 5 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,961 पर है।

सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी, इन्फोसिस, टाइटन, एनटीपीसी, नेस्ले, टाटा मोटर्स, एचयूएल और नेस्ले टॉप गेनर्स हैं। एमएंडएम, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स हैं।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स हरे निशान में हैं, जबकि, ऑटो, पीएसयू, फिन सर्विस, मेटल और मीडिया इंडेक्स में लाल निशान में हैं।

चॉइस ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट, देवेन मेहता का कहना है कि निफ्टी 24,400 ऊपर निकलकर एक मजबूत ब्रेकआउट दे चुका है। निफ्टी के लिए अब 24,250 और 24,400 एक मजबूत सपोर्ट लेवल है। हालांकि, अभी 24,500 एक रुकावट के स्तर को रूप में कार्य करेगा। ट्रेडर्स को अपनी लॉन्ग पोजिशन को 24,250 के स्टॉपलॉस के साथ हर गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए।