Home हेल्थ गर्मी में स्किन टैनिंग, रेडनेस जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए...

गर्मी में स्किन टैनिंग, रेडनेस जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए शुगर स्क्रब

5

हमारे शरीर में चेहरा सबसे ज्यादा सेंसिटिव पार्ट होता है जो आसानी से मौसम में बदलाव होने या अन्य कारण से प्रभावित हो जाता है। खासकर गर्मी के मौसम में धूप, प्रदूषण, हीट वेव के कारण स्किन ज्यादा डैमेज हो जाती है।

गर्मी में स्किन टैनिंग, रेडनेस जैसी समस्या से बच पाना मुश्किल हो सकता है। लेकिन आप घर पर ही इस समस्या से बचने के लिए कई तरह के उपाय अजमा सकते हैं। आज इस आर्टिकल की मदद से हम आपको शुगर स्क्रब की एक रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप टैनिंग की समस्या से छुटकारा पा सकेंगे।

टैनिंग के लिए DIY शुगर स्क्रब
सामग्री
* नींबू – आधा
* दानेदार चीनी – आधा कप
* ऑलिव ऑयल – 1 बड़ा चम्मच
* शहद – 1 बड़ा चम्मच

बनाने की विधि
1. सबसे पहले स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में नींबू का रस और ऑलिव ऑयल डालकर पेस्ट तैयार कर लें।
2. इसके बाद इसमें शहद डालकर अच्छे से मिक्‍स करें।
3. आखिर में इसमें चीनी डालकर सभी चीजों को अच्‍छे से मिला दें।
4. बस टैनिंग के लिए आपका शुगर स्क्रब तैयार है।

शुगर स्क्रब के इस्तेमाल का तरीका
1. शुगर स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाने से पहले अपनी स्किन को पानी से धो लें।
2. इसके बाद अपने चेहरे पर ये स्क्रब लगाकर हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें।
3. स्क्रब को 3 से 4 मिनट तक पूरे चेहरे पर मसाज करने के बाद 10 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
4. बस अब ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें और मॉइस्चराइजर क्रीम लगा लें।

शुगर स्क्रब में मौजूद चीजों के स्किन बेनिफिट्स
1. चीनी
स्क्रब में मौजूद चीनी एक एक्‍सफोलिएटर के रूप में काम करती है जो आपके स्किन के डेड स्किन सेल्स को निकाल कर स्किन को हेल्दी रखने में मदद करती है।

2. नींबू
नींबू में विटामिन सी के गुण मौजूद होते हैं। जिसका इस्तेमाल एजिंग स्पॉट्स और सूरज की यूवी किरणों से स्किन को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। नींबू आपके स्किन कलर को भी निखारने का काम करता है।

3. शहद
शहद में नेचुरल एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटीबैक्‍ट‍ीरियल गुण मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन को पर्यावरण से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है।

4. ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल एक एमोलिएंट है जो स्किन को अंदर तक पोषण देने और उसे क्लिन करने का काम करता है।