Home हेल्थ यह गलती आपको चर्म रोग की ओर ले जाएगी

यह गलती आपको चर्म रोग की ओर ले जाएगी

29

स्किन पर सफेद दाग

सफेद दाग को लोग कोण की तरह समझते हैं. मगर लोगों को विटिलिगो के शुरूआती लक्षणों के बारे में जानकारी ही नहीं है.

स्पॉट्स को हल्के में न लें

स्किन पर किसी भी तरह स्पॉट्स को हल्के में न लें. ये आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है. इसीलिए स्किन पर होने वाले हर बदलाव को नोट करें और अगर परेशानी ज्यादा बढ़ने लगे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

सफेद दाग के शुरूआती लक्षण

ये चर्म रोग होता है. जिसमें स्किन का रंग सफेद होने लगता है. कभी कभी शरीर की पूरी स्किन सफेद हो जाती तो कभी जगह जगह इसके दाग पड़ जाते हैं.

क्या है कारण

ये विटामिन्स और मिनरल्स की कमी की वजह से होता है. कभी कभी फंगल इंफेक्शन की वजह से भी सफेद दाग हो जाते हैं. इसके इलाज में दो से तीन महीने का वक्त लग जाता है. इसके पीछे का कारण ये भी है कि शरीर में विटामिन डी की भारी मात्रा में कमी हो जाती है.