Home मध्यप्रदेश खरगापुर विधानसभा को मिली सड़को की सौगात : जिसमे क्षेत्रीय लोगों के...

खरगापुर विधानसभा को मिली सड़को की सौगात : जिसमे क्षेत्रीय लोगों के चेहरे पर देखने को मिली चमक

20

टीकमगढ़
अपनी विधानसभा को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदासुरेंद्र सिंह गौर अपनी झोली खोलने की तैयारी मे है। श्रीमति गौर के द्वारा खरगापुर विधानसभा मे विकास की गंगा को बहाते हुए।  नवीन सड़कों की सौगात दी है। खरगापुर विधानसभा के क्षेत्र वासियों को सड़क निर्माण की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय जनता के चेहरे पर खुशी की लहर देखी जा रही है। यह सभी सड़क बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को बहुत राहत मिलेगी। बताया गया है कि बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट पेश किया गया। जिसमें खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में नवीन सड़कों को बजट में शामिल किया गया है।

ग्रामीणों को विकास कार्य की सौगात देते हुए। खरगापुर विधायक चंदासुरेंद्र सिंह गौर ने बताया कि क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई भी कमी नहीं रहने देंगे। खरगापुर विधानसभा वासियों को कई नवीन सड़कों की सौगात मिली है। जिससे लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी। सड़कों का निर्माण होने से खरगापुर का विकास होगा। उन्होंने बताया कि इन नवीन सड़कों की स्वीकृति हमें मिली है। जिसमें बल्देवगढ़ से पलेरा, देवपुर तिगेला से वनपुरा-सापौन, हृदय नगर तिगेला से कोटरा तक, देरी से खुड़ो तक, लरोंन मुख्य मार्ग से तपरियन तक एवं पथरी गड़ से मचोरा देवराहा तक की सड़के शामिल है। उनके द्वारा हर समय खरगापुर विधानसभा में जनहित हितेषी कार्य किये जाएंगे।