Home खेल टॉप ऑर्डर में खेलने वाले रोहित और कोहली को भारतीय टी20 टीम...

टॉप ऑर्डर में खेलने वाले रोहित और कोहली को भारतीय टी20 टीम में कौन रिप्लेस करेगा? इसकी जमकर चर्चा

19

नई दिल्ली
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में झंडा गाड़ दिया। रोहित ब्रिगेड ने लंबे समय से चला आ रहा खिताबी सूखा समाप्त किया और देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। हालांकि, फैंस को उस वक्त थोड़ा झटका लगा जब ट्रॉफी जीतने के बाद 'हिटमैन' रोहित और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी टी20आई से संन्यास की घोषण कर दी। टॉप ऑर्डर में खेलने वाले रोहित और कोहली को भारतीय टी20 टीम में कौन रिप्लेस करेगा? इसकी जमकर चर्चा हो रही है। भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित-कोहली के रिप्लेसमेंट के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2026 के प्लान पर अपनी राय रखी है। बता दें कि शुभमन गिल की कप्तानी में फिलहाल युवा भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। पहला टी20 शनिवार को हरारे में खेला जाएगा।

'कौन परफॉर्म करेगा, सिलेक्टर की नजर रहेगी'
जिम्बाब्वे दौरे पर कई ऐसे खिलाड़ी गए हैं, जिन्हें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। क्रिकबज पर चर्चा के दौरान जब सहवाग से जिम्बाब्वे गए युवा खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''डोमेस्टिक के बाद इंटरनेशनल का सिलेक्शन होता है। जिम्बाब्वे दौरा यही देखने के लिए है कि जिन खिलाड़ियों ने परफॉर्म किया है, क्या वे इंटरनेशनल लेवल पर भी वैसा खेल सकते हैं। किन-किन को मौका दिया जा सकता है। नाइंटीज में जिम्बाब्वे की टीम काफी मजबूत थी। वहां जीतना मुश्लित होता था। लेकिन 2010 के बाद से ऐसा हो गया है कि जिम्बाब्वे में भारत की कोई भी टीम जाए तो जीतकर ही आती है। शायद यह सीरीज भी जीतकर आएंगे। लेकिन वहां कौन परफॉर्म करेगा, उसपर सिलेक्टर की नजर रहेगी।''

'टॉप-तीन में बदलाव होगा तो कौन आ सकता है'
सहवाग ने आगे कहा, ''परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी नेक्स्ट लाइन में लग जाते हैं। अगला जो टी20 वर्ल्ड कप होगा तो उसके लिए सिलेक्टर ध्यान रखते हैं कि किस खिलाड़ी ने इंरनेशनल लेवल पर आकर छाप छोड़ी। जिम्बाब्वे, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसे दौरों पर परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी रिटायर हुए सीनियर प्लेयर्स को टी20 टीम में रिप्लेस कर सकते हैं। अगर सिलेक्टर के नजरिए से देखूं तो अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे मिडिल ऑर्डर में होंगे। सिलेक्टर चेक कर रहे हैं कि टॉप-तीन में बदलाव होगा तो कौन आ सकता है। रोहित और कोहली के जाने के बाद कौन उनकी जगह लेगा, शायद यही सोचकर जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का सिलेक्श किया गया है।''