Home छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन के कार्यों को मार्च 2024 तक पूरी गुणवत्ता से...

जल जीवन मिशन के कार्यों को मार्च 2024 तक पूरी गुणवत्ता से पूर्ण करें : पटेल

5

रायपुर

भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राज्य में केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन,स्वच्छ भारत मिशन,ओडीएफ और गोबरधन तथा खाद्य प्रसंस्करण की समीक्षा की।

जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति की समीक्षा करते हुए मंत्री श्री पटेल ने जल जीवन मिशन के कार्यों में पूरी गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए।केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने जल जीवन मिशन योजना की कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए मैदानी स्तर पर योजना का क्रियान्वन तेजी से करने कहा। उन्होंने डीपीआर बनाने से लेकर कार्य आदेश जारी करने तक की प्रकिया की बारीकी से जानकारी ली।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024 के मार्च तक जिले के समस्त ग्राम पंचायतों,आंगनबाडियों,स्कूलों अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों आदि में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इस निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्यो को पूरा करें तथा जलस्त्रोतों का चिन्हांकन कर लोगों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल परीक्षण के लिए सभी जिलों में वाटर टेस्टिंग लैब अनिवार्य रूप से स्थापित हो।बैठक में उन्होंने मल्टी विलेज योजना की जानकारी भी ली।उन्होंने पानी समितियां गठित करने कहा। इसके साथ ही सभी अपूर्ण कार्यों के लिए जल्द ही कार्य आदेश जारी करते हुए समय-सीमा में कार्यों को पूरा करने तथा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

इसी तरह बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत पारिवारिक और सामुदायिक शौचालय के तहत प्राप्त लक्ष्यों को यथाशीघ्र पूरा करने कहा। उन्होंने ऐसे गांव जहाँ ओडीएफ प्लस के घटक पूर्णता की ओर है,उन्हें प्राथमिकता पर ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित करने की कार्यवाही करने कहा।बैठक में गोबरधन तथा खाद्य प्रसंस्करण के विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को योजनाओ के सफल क्रियान्वयन में जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए।